एक बार फिर बड़े मुकाबले में भारत-इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार अपना बदला पूरा करने का मौका इंडिया के पास होगा। 27 जून को रात 8 बजे यह मुकाबला शुरू होगा। फैंस को भी इस मुक़ाबले से इंतज़ार है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस समय जीत के रथ पर सवार है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भी उतार-चढ़ाव भरे सफर से पार पाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तक कर लिया है। टीम इंडिया के यह दो खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं।
दरअसल, जिन दो खिलाड़ियों की बात की जा रही है उसमे से एक हैं जसप्रीत बुमराह और दूसरे हैं कुलदीप यादव। आपको बता दें की ये दोनों ही खिलाड़ी 2022 में टीम का हिस्सा नहीं थे। बुमराह मौजूदा सीजन में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं, काफ़ी हद्द तक टीम को सेमीफइनल तक पहुँचाने में उनका भी योगदान रहा है। दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी अब तक अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं। उन्होंने ने भी अपनी फिरकी से कई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में इन दोनों से इंग्लैंड बल्लेबाजों को पार पाना आसान नहीं रहने वाला।
![इंडिया के लिए सेमीफाइनल में ‘मास्टर स्ट्रोक’ साबित हो सकते हैं ये दो भारतीय, इंग्लैंड को दे सकते चोट 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/06/667411d52f2f1-team-india-for-t20-world-cup-2024-new-jersey-202611775-16x9-1.jpg)