25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को चेन्नई में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगने वाली है, और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार पेसर अर्शदीप सिंह बड़े इतिहास रचने के करीब हैं।
अर्शदीप का विकेटों का ‘शतक’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्हें क्रिकेट जगत में ‘सूर्या’ के नाम से जाना जाता है, कोलकाता में खेले गए पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन चेन्नई में उनका एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने की संभावना है। सूर्यकुमार ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 145 छक्के लगाए हैं। अगर वे 5 और छक्के लगाते हैं, तो उनके नाम टी-20I में 150 छक्के हो जाएंगे, और वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा, सूर्या टी-20 फॉर्मेट में 8,000 रन बनाने के भी करीब हैं, उनके पास अब तक 7,875 रन हैं।
वहीं, भारत के युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में इतिहास रचते हुए युजवेंद्र चहल का 96 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था। अर्शदीप अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 97 विकेट ले चुके हैं, और अगर वे अगले मैच में तीन विकेट और लेते हैं, तो वे टी-20I में विकेटों का शतक लगा सकते हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे।
अभिषेक की जगह कौन लेंगे ओपनिंग?
चेन्नई टी-20 के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड ने कोलकाता के मुकाबले में महंगे साबित हुए गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर कर दिया है, और उनकी जगह ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथल की उपस्थिति पर भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि वे कोलकाता टी-20 के बाद बीमार पड़ गए थे। अगर वे फिट नहीं होते, तो जेमी स्मिथ उनकी जगह खेल सकते हैं।
टीम इंडिया में भी बदलाव हो सकता है। कोलकाता में भारत की जीत के नायक रहे ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं और उनका चेन्नई में खेलना मुश्किल दिख रहा है। अगर वे नहीं खेलते, तो उनकी जगह तिलक वर्मा संजू सैमसन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। तिलक आमतौर पर नंबर 2 या 3 पर खेलते हैं, लेकिन अगर टीम को जरूरत पड़ी तो वह ओपनिंग भी कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी की वापसी पर सस्पेंस
टीम इंडिया के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को कोलकाता में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, और अब यह भी हो सकता है कि वह चेन्नई में भी बाहर रहेंगे। शमी को 26 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी का मौका मिला था, लेकिन बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अपनी पुरानी लय में भी नजर नहीं आ रहे हैं। शमी की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकती है।