IPL 2025 की तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 13, 2025

आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसकी शुरुआत अब 14 मार्च के बजाय 21 मार्च से होगी, और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बदलाव की पुष्टि की है।

शेड्यूल में बदलाव और क्वार्टर फाइनल का आयोजन

खबरों के मुताबिक, आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। इस सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होंगे। स्टेडियम को यह मौका देकर टूर्नामेंट में नई ऊर्जा का संचार किया गया है।

फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन्स में

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम को इस सीजन के फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी का अवसर मिला है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैंपियन बनी थी। ऐसे में ईडन गार्डन्स का चयन एक खास संदेश देता है।

WPL 2025 का भी आया अपडेट

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 को लेकर भी खास जानकारी सामने आई है। इस बार टूर्नामेंट चार शहरों में आयोजित होगा। इन वेन्यू में मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और वडोदरा शामिल हैं। हालांकि, टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

आईपीएल 2024: KKR का दबदबा

पिछले सीजन की बात करें तो फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8 विकेट से जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। KKR ने पूरे सीजन में 14 में से 9 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं, हैदराबाद ने भी 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।

नया सीजन, नई उम्मीदें

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव और नए वेन्यू के चयन से फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम खिताब जीतकर इतिहास रचती है।