क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप.. 3 दिन तक मैदान पर डटे रहे ये बल्लेबाज, विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 11, 2025

Cricket Records : क्रिकेट के मैदान पर कभी बल्ले से तो कभी गेंद से चमत्कारी प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2006 में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने मिलकर बनाया, जो पिछले 18 सालों से किसी के लिए भी तोड़ना असंभव साबित हुआ है। इन दोनों ने मिलकर गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा धमाल मचाया कि आज तक उनका रिकॉर्ड कोई भी जोड़ी बराबरी नहीं कर पाई है।

3 दिन तक गेंदबाजों को किया नतमस्तक!

कोलंबो के मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ तीन दिन तक विजय रथ पर सवार रहे। पहले दिन संगाकारा और जयवर्धने ने शतक जमाए, जबकि दूसरे दिन उनका प्रदर्शन और भी शानदार था। दोनों ने मिलकर 624 रन बनाए, और यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

संगाकारा की ट्रिपल सेंचुरी का सपना अधूरा रहा

कुमार संगाकारा ने 457 गेंदों का सामना किया और 287 रन बनाए, जिसमें 35 चौके शामिल थे। अफसोस की बात यह रही कि वह ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए। वहीं, महेला जयवर्धने ने 572 गेंदों पर 374 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 43 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी पारी ने लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को बचाए रखा।

अफ्रीका की बल्लेबाजी का हुआ सफाया!

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए, लेकिन श्रीलंकाई दोनों बल्लेबाजों ने उनका सारा आत्मविश्वास चूर-चूर कर दिया। इस रिकॉर्ड साझेदारी के कारण श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 756 रन बनाये, और अफ्रीका को केवल 434 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में यह मैच जीत लिया।