फाइनल से पहले खतरे की घंटी, क्या ‘रविवार’ फिर बिगाड़ेगा इंडिया का खेल?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला रविवार, 9 मार्च को होगा, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। पिछले बड़े फाइनल मुकाबलों में भारत प्रबल दावेदार होने के बावजूद चूक गया है, जिससे फैंस के मन में इस बार भी नतीजे को लेकर चिंता बनी हुई है।

Abhishek Singh
Published:

करीब आठ साल पहले, जब भारतीय टीम बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने उतरी थी, तब उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इसकी वजह भी साफ थी – टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आई थी और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हरा चुकी थी। इसी तरह, वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन अहमदाबाद में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दे दी। अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भी इसी तरह के नतीजे का डर बना हुआ है, और इसकी एक खास वजह है – रविवार।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले भी इस टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी। हालांकि, फाइनल में भी यही नतीजा देखने को मिलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। खासकर जब नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड को देखें, तो फैंस के मन में एक अनिश्चितता बनी हुई है।

टीम इंडिया का गौरवशाली सफर

अब इसमें रविवार का एक ऐसा दिलचस्प पहलू जुड़ गया है, जो संयोग और अंधविश्वास में यकीन रखने वाले क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा सकता है। दरअसल, भारत ने अब तक अपने सभी आईसीसी खिताब सोमवार से शनिवार के बीच ही जीते हैं। टीम इंडिया ने कभी भी रविवार को कोई फाइनल मुकाबला नहीं जीता। यह सिलसिला 1983 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत से शुरू हुआ था और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक बरकरार रहा है।

1983 वर्ल्ड कप फाइनल शनिवार, 25 जून को खेला गया था, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद, 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, और उस टूर्नामेंट का फाइनल भी सोमवार, 24 सितंबर को हुआ था। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की तारीख कौन भूल सकता है? वह यादगार मुकाबला 2 अप्रैल को हुआ था, जो शनिवार का दिन था। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की जीत भी सोमवार को आई थी। इसके 11 साल बाद, जब 29 जून 2024 को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई, तब भी वह दिन शनिवार ही था।

संडे का फाइनल, इंडिया के लिए अनसुलझी पहेली

यह तो रही टीम इंडिया की जीत से जुड़ी बातें, लेकिन अगर यह सिर्फ एक संयोग लगता है, तो अब नजर डालिए फाइनल में मिली हार के आंकड़ों पर। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को पहली हार न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। करीब 25 साल पहले, 15 अक्टूबर 2000 को, जब आईसीसी नॉकआउट (अब चैंपियंस ट्रॉफी) का फाइनल रविवार को खेला गया, तब भारतीय टीम खिताब जीतने में नाकाम रही और न्यूजीलैंड ने उसे मात दी थी।

इसके बाद, 23 मार्च 2003 को हुए वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा, और यह दिन भी रविवार था। अगली हार 6 अप्रैल 2014 को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली, जो फिर से एक रविवार था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की हार को भला कौन भूल सकता है? पाकिस्तान के खिलाफ वह करारी शिकस्त भी रविवार, 18 जून को ही आई थी। इसके बाद, 19 नवंबर 2023 को भी इतिहास ने खुद को दोहराया, जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जीत दर्ज कर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। अब बड़ा सवाल यही है—क्या इस बार टीम इंडिया इस सिलसिले को तोड़ पाएगी?