टीम इंडिया को मिल गया जड्डू का विकल्प! ये दिग्गज निभा रहा ऑलराउंडर की भूमिका

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 13, 2024

Abhishek Sharma Bowling : टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी खाली जगह छोड़ दी है। इन तीनों दिग्गजों ने टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं और इनकी जगह भरना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

लेकिन चिंता मत कीजिए! जड्डू का विकल्प मिलता नजर आ रहा है। आईपीएल के स्टार अभिषेक शर्मा ने भारत-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है।लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर अभिषेक ने जडेजा की तरह शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा।

उन्होंने नौवें ओवर में ओपनिंग बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमनी का विकेट चटकाया। अभिषेक ने अपने पहले 3 ओवर में महज 20 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। इससे पहले भी उन्होंने दो मैचों में गेंदबाजी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।

लेकिन दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट लेकर खुद को साबित कर दिया है। अभिषेक की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही है। जडेजा के बाद ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए वह एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।