T20 World Cup के बीच टीम इंडिया ने समुद्र किनारे की खूब मस्ती, शर्टलेस होकर कोहली और रिंकू ने लूटी महफिल, देखें Photos

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 18, 2024

टी 20 वर्ल्डकप में पहला स्टेज पार करने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर फ्री मूड में नजर आए। सुपर 8 में जाने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को एनर्जेटिक बनाने के लिए समुद्र किनारे किनारे मस्ती की और वॉलीबॉल पर हाथ आजमाए. कुल मिलाकर इस बीच वॉलीबॉल पर हुई फिटनेस-मस्ती में खिलाड़ियों ने जोर-शोर से हिस्सा लिया। इस दौरान विराट हार्दिक रिंकू सहित कई खिलाड़ी शर्ट लेस होकर मैच खेला।

T20 World Cup के बीच टीम इंडिया ने समुद्र किनारे की खूब मस्ती, शर्टलेस होकर कोहली और रिंकू ने लूटी महफिल, देखें Photos

कोहली ने वॉलीबॉल में दिखाया दम
वॉलाबॉल मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी मैच से दूरी बनाए दिखे तो वहीं विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को बता दिया कि वह बल्ले के ही नहीं, हर बॉल के खिलाफ महारथ रखते हैं. मैच में हार्दिक, अर्शदीप, खलील सहित और कई खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टॉफ के लोग शामिल हुए। इस दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह पूरे मैच में छाए रहे।

T20 World Cup के बीच टीम इंडिया ने समुद्र किनारे की खूब मस्ती, शर्टलेस होकर कोहली और रिंकू ने लूटी महफिल, देखें Photos

रिंकू सिंह का दिखा स्वैगर अंदाज
इस दौरान रिंकू सिंह का स्वैगर एक अलग ही स्तर का दिखा. चाहे बैटिंग हो या फिर कोई और खेल या फिर ड्रेसिंग रूम, रिंकू सिंह साथी खिलाड़ियों में जोश भरकर माहौल में अलग ही ऊर्जा पैदा कर देते हैं. और बीच वॉलीबॉल में भी ऐसा ही देखने को मिला.

T20 World Cup के बीच टीम इंडिया ने समुद्र किनारे की खूब मस्ती, शर्टलेस होकर कोहली और रिंकू ने लूटी महफिल, देखें Photos

मुकाबला कैसा भी, खेल कोई भी हो, कोहली के जोश में रत्ती भर भी कमी नहीं रहती. वह पूरे जोश और तन्मयता के साथ टीम के हर सेशन में हिस्सा लेते है।