चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Srashti Bisen
Published:

Varun Aaron Retirement Team India : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 35 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने करियर में कई शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण ने महज 9 वनडे और 9 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए शानदार खेल दिखाया और आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

वरुण आरोन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले 20 सालों से फास्ट बॉलिंग को जिया है। आज, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। इस सफर में मेरे परिवार, दोस्तों, कोच, और फैंस का अहम योगदान है। मैं बीसीसीआई और जेएससीए का भी आभारी हूं।”

तेज गेंदबाजी में वरुण का अद्वितीय योगदान

वरुण आरोन अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2015 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। वहीं, अक्टूबर 2011 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में कदम रखा और 2014 में आखिरी वनडे मैच खेला। टेस्ट क्रिकेट में वरुण ने 9 मैचों में 18 विकेट और वनडे में 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे।

टीम इंडिया से बाहर, फिर भी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय

वरुण आरोन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 88 मैचों में 141 विकेट लिए, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 173 विकेट हैं। वरुण के इस शानदार करियर को हमेशा याद रखा जाएगा।