बारबाडोस के मौसम का सूर्यकुमार यादव ने बताया हाल, दिखाई डराने वाली तस्वीर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 1, 2024

इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बारबाडोस के मौसम का हाल बताने की कोशिश की है। भारतीय टीम फ़िलहाल में तूफ़ान की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। जल्द ही टीम इंडिया घर वापस आएगी।


टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम के खिलाडी बारबाडोस के तूफ़ान में फंसे हुए हैं। फ़िलहाल बारबाडोस बेहद ख़राब है इसी वजह से टीम इंडिया अभी तक घर वापस नहीं आ पाई है।

बारबाडोस के मौसम की जानकारी सूर्यकुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का द्वारा दी। उन्होंने अपने कमरे वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वहां के मौसम का हाल बताया। जिसमें देखा जा सकता है कि वहां तेज हवाएं चल रही हैं। आपको बता दें की टी-20 विश्व कप का फाइनल जीताने में सूर्या योगदान रहा है। उन्होंने 20 वें ओवर में डेविड मिलर शानदार कैच पकड़ कर मैच को भारत की तरफ झुका दिया।