IPL LIVE : क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम बनी हैदराबाद, ऑरेंज आर्मी ने मुंबई को 10 विकेट से रौंदा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 3, 2020

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. मुंबई से मिलें 150 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते 151 रन बनाकर हासिल किया. हैदराबाद के दोनों ही सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और साहा इस दौरान नाबाद रहें. कप्तान वॉर्नर ने 58 गेंदों में 85 और रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों में 58 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेलीं.

इससे पहले टॉस हारकर मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पोलार्ड के शानदार 41 और सूर्यकुमार यादव के 36 रनों की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. वहीं होल्डर-शाहबाज नदीम के खाते में दो-दो विकेट आए. जबकि राशिद खान एक विकेट लेने में कामयाब रहें.