IPL LIVE : दिल्ली के ‘दबंगों’ की लगातार तीसरी हार, हैदराबाद ने 88 रनों से दी शिकस्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020

मंगलवार को खेले गए IPL के 47वें मुकाबले में हैदराबाद के हाथों दिल्ली को शर्मनाक हार मिली. 220 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की पूरी टीम महज 131 रनों पर ही घुटने टेक बैठी. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में पहले हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर धमाका किया, वहीं इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने मैदान पर दिल्ली के बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदों पर नचाया. राशिद खान ने अपनी फिरकी में कुल 3 बल्लेबाजों को फंसाया. इस दौरान ख़ास बात यह रही कि उन्होंने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर यह कारनामा किया. वहीं तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और नटराजन खाते में 2-2 विकेट आए. जबकि शाहबाद नदीम, जेसन होल्डर और विजय शंकर के खाते में एक-एक विकेट आया.

इससे पूर्व टॉस हारकर हैदराबाद ने दिल्ली से पहले बल्लेबाजी का न्यौता स्वीकार किया. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. कप्तान डेविड वॉर्नर ने जहां 34 गेंदों में धमाकेदार 66 रनों की पारी खेलीं तो वहीं साहा ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन जड़ दिए. वहीं मनीष पांडेय ने नाबाद 31 गेंदों में 44 और केन विलियम्सन ने नाबाद 10 गेंदों में 11 रन बनाए.