INDORE NEWS : सिका की Cricket एकेडमी शुुरू

इंदौर (Indore News) : साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन सिका (SICA) की ओर से सिका क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की गई है। एकेडमी का उद्घाटन शुक्रवार की शाम को सिका काॅलेज निपानिया में हुए एक कार्यक्रम में बीसीसीसाई के पूर्व सेक्रेट्री और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर चुके सुधीर असनानी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर संजय जगदाले ने छोटे-छोटे बच्चों को क्रिकेट के टिप्स दिए।INDORE NEWS : सिका की Cricket एकेडमी शुुरूकार्यक्रम में साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पद्ममिनी खजांची, सेक्रेट्री लक्ष्मी गोपाल कृष्णन, सिका एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर, ट्रेजरर ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री, ट्रस्टी एसएम अय्यर, सिका काॅलेज के एडवाइजर पी बाबूजी उपस्थित रहे। सेक्रेट्री लक्ष्मी गोपाल कृष्णन ने कहा कि शिक्षा हो या खेल का मैदान, सिका ने हमेशा से ही विद्यार्थियों को लर्निंग और ट्रेनिंग के लिए आगे बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारा है।

Must Read : Russia Ukraine talks: युद्ध के बाद ‘बुद्ध’ बना रूस, यूक्रेन से करेगा वार्ता !

उम्मीद करती हूं कि इस एकेडमी से इंदौर से राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी निकलेंगे। सिका की प्रेसिडेंट पद्ममिनी खजांची ने कहा कि एकेडमी बनाने का बरसों का सपना सिका से जुड़े सभी लोगों की मदद से आज साकार हुआ। उन्होंने कहा कि सिका ने विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। यह एकेडमी इसी का नतीजा है। सिका स्कूल -78 में शनिवार को बैडमिंटन एकेडमी भी शुरू हो गई है।INDORE NEWS : सिका की Cricket एकेडमी शुुरूसिका एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर ने संजय जगदाले को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। ट्रेजरर ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय अंपायर सुधीर असनानी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सिका 54 स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्राची अग्रवाल ने किया। स्पोर्ट्स टीचर आसिफ अली ने संजय जगदाले का और भागेश भार्गव ने सुधीर असनानी का परिचय दिया। स्पोर्ट्स टीचर पंकज पांडे ने आभार माना। कार्यक्रम में सिका के सभी स्कूलों एवं काॅलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे।