Russia Ukraine talks: युद्ध के बाद ‘बुद्ध’ बना रूस, यूक्रेन से करेगा वार्ता !

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Russia Ukraine talks

Russia Ukraine talks: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई और सख्त तेवर अपनाये जाने के बाद आखिरकार वार्ता के माध्यम से ही मसलें को समाप्त करने की पहल की। खबर के मुताबिक रूस की तरफ से यूक्रेन को बातचीत(Russia Ukraine talks) के लिए ये बड़ा प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि रूस ने इस युद्ध में यूक्रेन को भीषण तबाही दी हैं। और उसे भारी नुकसान हुआ हैं।

जबकि विशेषज्ञों का कहना हैं कि भीषण तबाही और भारी नुकसान के बीच भी यूक्रेन रूस द्वारा दिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करने में आनाकानी कर सकता हैं। हालांकि अभी तक के हालातों को देखते हुए यूक्रेन के पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं होगा!

must read: Ukraine में फंसी Vidisha की बेटी, माँ को फोन कर कहा- सामने बम गिर रहे

लेकिन अच्छी खबर ये हैं कि रूस के द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर यूक्रेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलिंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को वार्ता के लिए प्रस्ताव दिया हैं। और रूस को बातचीत की टेबल पर आमंत्रित किया है। वहीं पुतिन ने भी अपने एक प्रतिनिधिमंडल को भेजने की बात कही हैं।