काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है. इसी बीच फाइनल मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार को भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कप्तान के संन्यास लेने पर एक बड़ा बयान दिया है. गिल ने रोहित के रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा की “हमने अभी इस बारे में चर्चा नहीं की है, सारी बाते मैच जीतने के बारे में ही हो रही है.”
उन्होंने आगे कहा की “वो (Rohit Sharma) उनका ध्यान अभी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर ही लगा रहे है, मैच के बाद क्या होगा क्या नहीं, कुछ नहीं बता सकता हूँ.” गौरतलब है की रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चौथी बार आईसीसी इवेंट का फाइनल खेल रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड के बाद अब रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के भी फाइनल में पहुंच चुकी है.

पिछले साल टी-20 फॉर्मेट से लिया था संन्यास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. कप्तान शर्मा के साथ विराट कोहली और टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगला बड़ा वनडे टूर्नामेंट 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है जो दो साल बाद होने वाला है. इसलिए भी 38 वर्षीय कप्तान के संन्यास लेने की अटकलों ने रफ्तार पकड़ी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा है साधारण प्रदर्शन
वनडे इंटरनेशनल में लगभग 50 की औसत से रन बनाने वाले रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम के कप्तान ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभी तक 30 वनडे खेले है. इनमें उन्होंने 36.92 की औसत से मात्र 997 रन ही बनाए है. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 2 शतक और 5 अर्धशतक ही लगा पाए है. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में रोहित ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन पारियो में कुल 94 रन ही बनाए है. इन तीन मैचों में रोहित एक भी अर्धशतक नहीं मार पाए थे.