केएल राहुल का बेहतरीन कैच देख संजीव गोयनका हुए बेहद खुश

Shivani Rathore
Published:
केएल राहुल का बेहतरीन कैच देख संजीव गोयनका हुए बेहद खुश

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज IPL 2024 का 64 वां मुक़ाबला हो रहा है। यह मैच खनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान रवि बिश्नोई ने होप को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। LSG के कप्तान द्वारा लिया गया यह कैच बेहतरीन था। उन्होंने शानदार डाइव लगाकर यह कैच लिया। केएल राहुल के इस कैच को देख कर संजीव गोयनका बेहद खुश हुए।