RCB का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने बदला नाम

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, हैकर ने प्रोफाइल का नाम बदलकर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ कर दिया। हैकर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लोगो और प्रोफाइल पिक्चर को भी बदल दिया है। हैकर्स ने आरसीबी के बायो को बदलकर उसमें नया लिंक शामिल कर दिया और उसकी डिस्प्ले पिक्चर भी बदल थी।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक होने से पहले फ्रेंचाइजी ने भारत बनाम न्यूजीलैंड रायपुर में होने वाले वनडे मैच से संबंधित कुछ पोस्ट शेयर की थी। हालांकि इसके बाद हैकरों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्विटर अकाउंट का लोगो और कवर फोटो भी बदल दी थी। RCB ने एक मैसेज के जरिए ये बताया कि उनके ट्विटर हैंडन के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Also Read – MP Tourism: मध्यप्रदेश में मौजूद है 11 वीं सदी का शहर, दीदार करने दूर-दूर से आते हैं लोग, जाने इतिहास

RCB का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने बदला नाम

RCB का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स की ओर से उस पर अब NFT मतलब नॉन फंजीबल टोकन बेचने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले साल 2021 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्विटर अकाउंट (Twitter account) को हैक किया गया था। अगस्त 2022 में RCB यूट्यूब चैनल भी हैक किया गया।