IPL से पहले RCB की उम्मीदों पर फिरा पानी, इंग्लैंड के तीन स्टार्स पर खर्च किए थे करोड़ों, लेकिन पहले मैच में ही रहे सभी फ्लॉप

Srashti Bisen
Published:

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL की एक ऐसी टीम रही है जो चैंपियन बनने का सपना हर साल देखती है, लेकिन अब तक यह सपना कभी पूरा नहीं हो सका। कई बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद, टीम हर बार हार का सामना करती रही है। हालांकि, पिछले सीजन में टीम ने शानदार वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई। अब नए सीजन से पहले RCB ने अपनी टीम को मजबूत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टी-20 मैच के बाद टीम के फैंस को एक बड़ा झटका लगा।

RCB की उम्मीदें बंधी थीं इन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों से

RCB ने इंग्लैंड के तीन प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इस सीजन में भारी निवेश किया। इन तीन खिलाड़ियों में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल शामिल थे, जिन्हें RCB ने कुल 23 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा। हालांकि, जब भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच हुआ, तो ये तीनों खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिससे RCB के फैंस की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा।

फिल साल्ट का निराशाजनक प्रदर्शन

RCB ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, और पिछले सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल्ट ने 12 मैचों में लगभग 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए थे। हालांकि, भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसका नतीजा यह हुआ कि RCB के फैंस इस प्रदर्शन से काफी निराश हो गए।

लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल भी रहे फ्लॉप

RCB ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी भारत के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं रहा। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए संघर्ष करते लिविंगस्टोन इस बार भी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा, इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को RCB ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह भी भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे।