Virat Kohli ने कैमरामैन को किया घायल, कंधे पर लगी चोट से कराहते दिखे कैमरामैन

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 174 रनों का लक्ष्य मात्र 1 विकेट खोकर 18वें ओवर में पूरा कर लिया। RCB की इस जीत के हीरो रहे RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli जिन्होंने ताबड़तोड़ 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

sudhanshu
Published:

RCB vs RR, Virat Kohli Injures Cameraman, Seen Writhing In Pain After Shoulder Hit : IPL 2025 के 28वें मुकाबले में कल राजस्थान और बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के तूफानी 75 रनों की बदौलत 20 ओवर में 173 रन बनाये। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 174 रनों का लक्ष्य मात्र 1 विकेट खोकर 18वें ओवर में पूरा कर लिया। RCB की इस जीत के हीरो रहे RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli जिन्होंने ताबड़तोड़ 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

Virat Kohli ने कैमरामैन को किया घायल

174 रनों का पीछा करने उतरी RCB की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और Virat Kohli ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए धमाकेदार 92 रनों की साझेदारी की। Virat Kohli ने अपनी पारी के दौरान कुल 45 गेंदों का सामना किया और 4 चौके एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली। Virat Kohli ने अपनी पारी में लगाये गये दोनों छक्के RR के स्पिनर कुमार कार्तिकेय के खिलाफ मारे। विराट ने 13वां ओवर करने आये कार्तिकेय की गेंद को लांग ऑन में फिल्डर के ऊपर से छक्का मारा, वहीं कार्तिकेय जब अपना तीसरा ओवर करने आये तो Virat Kohli ने अंतिम गेंद पर छक्का मारा जो कैमरामैन के कंधे पर जाकर लगी। जिससे कैमरामैन घायल हो गया और दर्द से कराहते हुए नजर आये। Kohli का यह छक्का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

आसानी से जीती RCB

RCB ने RR के खिलाफ खेले गये इस मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद RCB अब 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुँच गई है। वहीं इस करारी हार के बाद RR अब अंकतालिका में आठवें नंबर पर आ गई है।