मॉरिस ने अंतिम ओवर में जड़ें 3 छक्के, पंजाब को मिला 172 का टारगेट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2020

IPL 2020 के 31वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपनी टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेलीं, हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. बैंगलोर के लिए उन्होंने 39 गेंदों में सबसे अधिक 48 रन बनाए. वे इस दौरान अर्द्धशतक से चूक गए. शमी की गेंद पर वे पंजाब के विकेटकीपर कप्तान के.एल. राहुल को कैच थमा बैठे.

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच एक बार फिर इस आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए. अब तक अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश करने वाले फिंच 18 गेंदों में महज 20 रन बनाकर चलते बनें. वहीं पिछले मैच में 33 गेंदों में शानदार 73 रन जड़ने वाले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकें. शमी की गेंद पर दीपक हूडा ने एबी का कैच लिया. एबी महज 5 गेंदों में 2 रन बना सके.

बैंगलोर के दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 12 गेंदों में 18 रन बना सके. वे अर्शदीप सिंह का शिकार हुए. मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे ने 2 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 23 रन बनाए. अंतिम ओवरों में टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए जरूरी रन जोड़ें. पारी के आख़िरी ओवर में क्रिस मॉरिस ने 3 छक्के लगाए. उन्होंने नाबाद 8 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं उडाना ने भी नाबाद 5 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया.