Ranji Trophy: सरफराज के भाई ने फिर मचाया धमाल, रणजी फाइनल में जड़ा शतक, मुश्किल में विदर्भ

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 12, 2024

क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान छा गए। उन्होनें तीसरे दिन इस मैच का पहला शतक बनाया। मुशीर ने मुंबई के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. कप्तान अजिंक्य रहाणे की जबरदस्त पारी के बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया.

बता दें हाल ही में बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि बोर्ड ने इसकी आधिकारिक वजह नहीं बताई थी, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि ऐसा अय्यर की ‘अनुशासनहीनता’ के चलते किया गया. वही श्रेयस ने अपने प्रदर्शन से सबको जवाब दे दिया है.

मुशीर ने खेेली शतकीय पारी खेली.
आपको बता दें सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शतकीय पारी खेली. पृथ्वी शॉ और भूपेन ललवानी के आउट होने के बाद मुशीर टीम के लिए रन बनाते गए और शतकीय पारी खेल डाली. मुशीर के साथ बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की पारी खेली. दोनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने 450 से भी ज्यादा की लीड ले ली है.

चौथे ही फर्स्ट क्लास मैच में जड़ा था दोहरा शतक
मुशीर नें अपने चौथे ही फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक जड़ा था। दरअसल यह रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन बड़ौदा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 142 रन पर ही आधी टीम को वापसी का टिकट थमा दिया. लेकिन उन्होंने टीम को संभाला. दूसरे दिन उन्होंने वही लय बरकरार रखते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था।