MP

RCB के फैसले पर उठे सवाल, इस प्लेयर ने मचाया तहलका, मैदान पर बरसाए छक्के-चौके, Video

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 13, 2025

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। मैक्सवेल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदों में 4 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने 76 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए। उनकी इस दमदार पारी ने टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

मेलबर्न स्टार्स की पारी का संघर्ष

मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब शुरुआती 7 ओवर में 4 विकेट गिरकर केवल 45 रन ही बने थे। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन तभी ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और पारी को एक नई दिशा दी।

RCB के फैसले पर उठे सवाल, इस प्लेयर ने मचाया तहलका, मैदान पर बरसाए छक्के-चौके, Video

मैक्सवेल का अकेले दम पर प्रदर्शन

टीम का स्कोर 11 ओवर में 75/7 हो चुका था। ऐसे समय में मैक्सवेल ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए उसामा मीर के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। यह साझेदारी बेहद खास रही क्योंकि मीर ने 5 गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बनाया, लेकिन मैक्सवेल ने 46 गेंदों पर 79 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

आरसीबी के फैसले पर उठे सवाल

मैक्सवेल की इस शानदार फॉर्म को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रशंसकों ने फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते RCB ने मैक्सवेल को टीम से रिलीज कर दिया था। हालांकि, अब BBL में मैक्सवेल का दमदार प्रदर्शन देखकर प्रशंसक इसे RCB की बड़ी गलती बता रहे हैं।

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ भी चमके थे मैक्सवेल

इससे पहले सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैक्सवेल ने 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मेलबर्न स्टार्स को मजबूती दी बल्कि यह साबित कर दिया कि बड़े मंच पर मैक्सवेल अभी भी एक मैच-विनर खिलाड़ी हैं।

मैक्सवेल की यह पारी उनके आलोचकों को जवाब और फ्रेंचाइजियों के लिए एक संदेश है कि वह अब भी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।