IPL LIVE : रोहित से टॉस हारे धोनी, पहले गेंदबाज़ी करेगी ‘हिटमैन’ की सेना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 23, 2020

इंडियन प्रीमियर लीग में आज IPL इतिहास की दो सबसे सफ़ल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार आमने-सामने होगी. इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन के पहले मैच में भिड़ीं थी. जहां चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी थी. मुंबई चेन्नई से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं चेन्नई इस मैच को अपने नाम कर टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लड़ेगी. क्योंकि इस समय चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है. चेन्नई 10 में से महज 3 मैच अपने नाम कर सकी है. जबकि मुंबई 9 में से 6 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद है.

बता दें कि फिलहाल आज खेलें जाने वाले मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस प्रकार रह सकती है दोनों टीमें…

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित…

सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

मुंबई इंडियंस…

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.