‘ ताजमहल’ का दीदार करने पत्नी संग आगरा पहुचें ‘सचिन तेंदुलकर’, सेल्फी के लिए फैंस में लगी होड़

Ravi Goswami
Published:

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर प्रेम का प्रतीक ताज महल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी अंजली भी मौजूद रहीं । कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। वहीं सचिन को ताजमहल में देखकर फैंस की भीड़ लग गई। सचिन ने पत्नी के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो शूट कराया।

' ताजमहल' का दीदार करने पत्नी संग आगरा पहुचें 'सचिन तेंदुलकर', सेल्फी के लिए फैंस में लगी होड़

आपको बता दें सचिन के आने की जानकारी पर पहले की पर्यटन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने सचिन तेंदुलकर के आसपास एक सुरक्षा घेरा बना लिया। सुरक्षा घेरे के अंतर्गत उन्हें रॉयल गेट तक ले जाया गया।

' ताजमहल' का दीदार करने पत्नी संग आगरा पहुचें 'सचिन तेंदुलकर', सेल्फी के लिए फैंस में लगी होड़

इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने रॉयल गेट पर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ फोटो सेशन भी कराए। हालांकि सचिन तेंदुलकर को देखकर ताजमहल में मौजूद पर्यटक तुरंत ही पहचान गए। उनके साथ फोटो खिंचाने व उनकी एक झलक पाने की होड़ ताजमहल परिसर में मचने लगी। सचिन ने कई फैंस के साथ फोटो भी खिचवाई।