IPL LIVE : जीत का ‘छक्का’ लगाने उतरेगी पंजाब, राजस्थान ने दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

IPL 2020 के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की जद्दोजहद के बीच आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन के 50वें मुकाबले में शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों की निगाहें शानदार जीत दर्ज कर प्ले ऑफ की रेस में बने रहने पर टिकी होगी. बता दें कि पंजाब ने पिछले 5 मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है. उसने अपने पिछले पांचों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वह आज रॉयल्स के ख़िलाफ़ जीत दर्ज कर जीत का ‘छक्का’ लगाना चाहेगी. इस समय अंक तालिका में पंजाब 12 में से 6 मैच जीतकर चौथे नंबर पर बनी हुई है. वहीं राजस्थान 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 7वें नंबर पर बनी हुई है.

किंग्स इलेवन पंजाब की कमान जहां के.एल. राहुल के हाथों में हैं, तो वहीं स्टीव स्मिथ राजस्थान की कमान संभालेंगे. बता दें कि फ़िलहाल इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. शेख़ जायेद स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

किंग्स इलेवन पंजाब…

केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

राजस्थान रॉयल्स…

बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत.