MP

जोफ्रा आर्चर ने उल्टा भागते हुए शानदार कैच लपका, देखता रह गया पूरा मैदान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 29, 2025

क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग भी जीत-हार का सबसे बड़ा फैक्टर बन सकती है। इंग्लैंड की टीम ने इस बात को तीसरे टी20 मुकाबले में साबित कर दिया। पहले दो मैचों में जहां उनके फील्डर्स ने आसान कैच छोड़कर हार को बुलावा दिया, वहीं तीसरे मैच में उन्होंने गजब की फील्डिंग दिखाई और भारत को 26 रनों से शिकस्त दी।

जोफ्रा आर्चर ने हवा में लहराकर लिया अद्भुत कैच

इंग्लैंड के स्पीडस्टार जोफ्रा आर्चर ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने मैच का रुख ही बदल दिया। चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा जब ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला। गेंद हवा में ऊंची उठी और कवर के पीछे की तरफ गई। लॉन्ग ऑफ पर खड़े आर्चर ने बिजली की तेजी से दौड़ लगाई, हवा में उछले और शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया। खास बात यह रही कि उन्होंने गिरते वक्त गेंद को पकड़ने के लिए हाथ जमीन पर नहीं लगाया, जिससे कैच पूरी तरह सुरक्षित रहा। इस अद्भुत प्रयास ने इंग्लैंड के लिए एक मजबूत वापसी का दरवाजा खोल दिया।

अभिषेक शर्मा का आक्रामक अंदाज नहीं आया काम

जोफ्रा आर्चर ने उल्टा भागते हुए शानदार कैच लपका, देखता रह गया पूरा मैदान

अभिषेक शर्मा शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने पहले मार्क वुड को दो चौके लगाए, फिर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी खूबसूरत चौका जमाया। ब्रायडन कार्स के ओवर में उन्होंने तीन गेंदों में दो चौके ठोक दिए, लेकिन अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर के हाथों उनका विकेट गिर गया। 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाने के बावजूद वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी की

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरे मैच में संघर्ष करती रही। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 40 रन की पारी खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खर्च कर दीं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पावरप्ले में आक्रामक गेंदबाजी की, जहां जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने भारत को दबाव में रखा। बीच के ओवरों में आदिल रशीद ने अपनी लेग स्पिन से रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। अंत में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन बना सकी और इंग्लैंड ने सीरीज की पहली जीत दर्ज की।