जसप्रीत बुमराह ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज, दिग्गजों की सूची में हुए शामिल

srashti
Published on:

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी एनुअल अवॉर्ड्स 2024 में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाई। इस सम्मान को जीतने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह का शानदार टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन

बुमराह ने 2024 में 13 टेस्ट मैच खेले और 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए, जो कि पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला आंकड़ा था। इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार कर दिया। खास बात यह है कि किसी भी गेंदबाज ने बुमराह जितनी कम औसत से 70+ विकेट नहीं लिए।

बुमराह का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बुमराह ने 2023 के अंत में पीठ की चोट से वापसी की और 2024 में भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

दिग्गजों की लिस्ट में बुमराह का नाम

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय गेंदबाजों की दिग्गज लिस्ट में अपना नाम शामिल किया। इससे पहले राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं, लेकिन किसी भी तेज गेंदबाज को यह सम्मान नहीं मिला था।

अवार्ड मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खुशी व्यक्त की और कहा, “यह फॉर्मेट मेरे दिल के करीब है। पिछला साल मेरे लिए बहुत खास था। मैंने बहुत कुछ सीखा और टीम के लिए कई मैच जीते। विशेष रूप से वाइजैग में ओली पोप का विकेट मेरे लिए यादगार था, जो मैच का मोमेंटम बदलने वाला था। मैं इस अवॉर्ड से बेहद खुश हूं।”