ये खिलाड़ी है एक्टर गोविंदा का क्रिकेटर दामाद? IPL में बनाए हैं कई रिकॉर्ड्स, RR से खेलते आएंगे नजर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 25, 2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा का परिवार सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुका है। कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा के दामाद खुद एक स्टार क्रिकेटर हैं, और IPL में उनका नाम बड़े अदाकारों से जुड़ा हुआ है। गोविंदा की भतीजी के पति ने आईपीएल में अब तक 107 मैच खेले हैं और पिछले साल चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स की अहम कड़ी थे। हालांकि, अब उनका रुख बदल चुका है और वह एक नई टीम से जुड़ गए हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि वह खिलाड़ी कौन हैं? चलिए, हम आपको बताते हैं!

गोविंदा के क्रिकेटर दामाद हैं नीतीश राणा

गोविंदा के क्रिकेटर दामाद और कोई नहीं, बल्कि आईपीएल के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा हैं। नीतीश की पत्नी, सांची मारवाह, गोविंदा की भतीजी हैं, और इस रिश्ते में नीतीश गोविंदा के दामाद बनते हैं। एक बार कपिल शर्मा के शो में कृष्णा ने यह खुलासा किया था कि सांची, उनकी चचेरी बहन हैं, और उसी शो में नीतीश और सांची दोनों ने भी हिस्सा लिया था। इस तरह, गोविंदा और नीतीश के बीच दामाद और ससुर का रिश्ता है।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ होंगे राणा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नीतीश राणा ने अपनी किस्मत आजमाई, और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले, राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे और उनकी टीम पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया, और अब वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

नीतीश राणा का IPL रिकॉर्ड

नीतीश राणा आईपीएल में एक शानदार बल्लेबाज और ऑलराउंडर के तौर पर प्रसिद्ध हैं। अब तक उन्होंने कुल 107 मैच खेले हैं, जिसमें 135.04 की स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं, और इनमें 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने 25.20 के औसत से 10 विकेट भी लिए हैं। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें IPL में एक अहम खिलाड़ी बनाता है, और यही कारण है कि उन्होंने अपने नाम को ऑलराउंडर की सूची में शामिल किया है।