IPL LIVE : वॉर्नर के खाते में उछला सिक्का, पहले गेंदबाजी करेगी धोनी की सेना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 2, 2020

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. जहां दोनों ही टीमों की निगाहें इस मैच को अपनी मुट्ठी में करने पर टिकी होगी. बता दें कि अभी तक आईपीएल 2020 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन औसत ही रहा है. हालांकि अभी आईपीएल 2020 के सफ़र की शुरुआत ही हुई है. अभी सभी टीमों को लंबा रास्ता तय करना है.

बता दें कि फिलहाल शुक्रवार शाम को होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मुकाबले में ने हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

IPL LIVE : वॉर्नर के खाते में उछला सिक्का, पहले गेंदबाजी करेगी धोनी की सेना

इस प्रकार रहेगी दोनों टीमें…

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

अंबाती रायुडू, फैफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन…

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद.