कोलकाता में धूमधाम से होगी IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, श्रद्धा कपूर समेत ये बॉलीवुड सितारे आएंगे नजर

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 18, 2025
ipl 2025 opening ceremony

IPL 2025 का उद्घाटन एक शानदार और यादगार समारोह के साथ होने वाला है। यह समारोह 22 मार्च को कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन IPL के नए सीजन की शुरुआत भी होगी, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के दो बड़े सितारे श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अरिजीत सिंह भी करेंगे परफॉर्म

इस समारोह में मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी परफॉर्म कर सकते हैं, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। द हिंदू की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के उद्घाटन समारोह में उनका प्रदर्शन होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले सीजन में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा था।

IPL 2025 का उद्घाटन समारोह करीब 25 मिनट तक चलेगा

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह करीब 25 मिनट तक चलेगा। यह मैच से पहले एक छोटा लेकिन मनोरंजन से भरा कार्यक्रम होगा। गांगुली ने कहा, “हम उद्घाटन समारोह आयोजित करेंगे, हालांकि हमें अभी तक कलाकारों की सूची के बारे में जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह निश्चित रूप से एक शानदार और यादगार कार्यक्रम होगा। कोलकाता के लोगों के लिए यह आईपीएल का एक खूबसूरत उद्घाटन दिन होगा।”

दो नए कप्तानों पर होगी बड़ी ज़िम्मेदारी

इस बार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, जो पिछले सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन रही थी, ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया है। इसके बाद, टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जो फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।