IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर आईपीएल से हुए बाहर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 13, 2024

IPL 2024 Rajasthan Royals : आईपीएल 2024 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर आई है। उनके ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं और अब आईपीएल में आगे नहीं खेल पाएंगे। बटलर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ना है।

बटलर के चले जाने से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। वह इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह टॉप ऑर्डर में राजस्थान की टीम के अहम बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 359 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 140.78 का रहा। बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम के लिए शुरुआती ओवरों में काफी अहम थी।

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में 12 मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का है। ऐसे में संजू सैमसन की टीम अहम मुकाबलों में बटलर को ज्यादा मिस करेगी। सैमसन ने इस सीजन में 477 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

बटलर की विदाई पर राजस्थान रॉयल्स:

राजस्थान रॉयल्स ने बटलर की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसने लिखा, ”हम आपको याद करेंगे, जोस भाई।”