IPL 2023 RCB vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का लास्ट लीग स्टेज मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के दरमियान होने वाला है। इन दोनों टीमों के मध्य ये भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध विक्ट्री रिकॉर्ड करनी होगी। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो आरसीबी के फैंस का दिल तोड़ सकता है।

ग्राउंड पर उतरे बिना ही बाहर होगी RCB?
![]()
आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के मध्य खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में बरसात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विलेन किरदार निभा सकती है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर में अगले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ बरसात का दौर जारी रहने की आशंका जताई गई है। वहीं, एक्यूवेदर के द्वारा मुकाबले के वक्त भी वर्षा की आशंका जाहिर की हैं। भिड़ंत के बीच बरसात की 50% से ज्यादा आशंका बनी हुई है। शनिवार शाम को भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बरसात हुई थी। जिसके चलते नेट प्रैक्टिस में भी विलम्ब देखने को मिला था।
Also Read – Gold Price Today: सोने में फिर आई तेजी, चांदी ने छुए आसमान, जानें आज के लेटेस्ट रेट
मैच स्थगित होने पर बदल जाएगा प्लेऑफ का सूत्र
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मध्य ये मुकाबला बरसात के चलते स्थगित होता है तो दोनों टीमों को एक-एक नंबर दिया जाएगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 15 नंबर हो जाएंगे। वहीं, आज दिन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य मैच खेला जाएगा। यदि इस मैच में मुंबई इंडियंस हार जाती है तो RCB की टीम अपना मैच कैंसिल होने के बाद भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को मात देती है तो RCB प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी।
दोनों टीम इस प्रकार है-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डुप्लेसी (कैप्टन), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.
गुजरात टाइटंस

हार्दिक पंड्या (कैप्टन), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.












