Gold Price Today: सोने में फिर आई तेजी, चांदी ने छुए आसमान, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today : बीते दिनों की मंदी के बाद आज सराफा बाजार में फिर एक बार उछाल देखने को मिला हैं। आज व्यवसायिक हफ्ते के लास्ट दिन रविवार को सोना और चांदी दोनों महंगी दामों के साथ ओपन हुए। आज 21 मई 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 21 May 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 550 रूपए प्रति 10 ग्राम महंगी कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 1000 रूपए प्रति किलोग्राम महंगे भाव पर ओपन हुई। सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। इन्वेस्ट करने के लिए सोने को सबसे सैफ एसेट माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजरें गढ़ी रहती है। वहीं शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। लेकिन इसी सोने चांदी की बढ़ती डिमांड के दौरान सोना-चांदी भी आए दिन सस्ते महंगे होते जा रहे है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) और चांदी के दामों में (Silver Price) फिर से उछाल देखने को मिला है। चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

Gold-Silver Price Today सोना हुआ महंगा चांदी के दाम में भी आया उछाल; यहां जानिए नई कीमतें - Gold-Silver Price Today 4 august 2022: Gold rises Rs 487 and silver gains Rs 426

 22 कैरेट सोने का भाव

Silver And Gold Pictures | Download Free Images on Unsplash

आपको बता दें कि यहां 22 कैरेट गोल्ड के मूल्य की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की प्राइस (Gold Rate Today) 56,450/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,300/- रूप, कोलकाता सराफा मार्केट में 56,300/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 56,800/- रूपए पर बिक कर रही है।

 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold, Silver Move Higher as Risk-Off Sentiment Reigns | ETF Trends

दरअसल 24 कैरेट सोने की कीमत की यदि बात की जाएं तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की प्राइस (Gold Rate Today) 61,570/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,420/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 61,420/- रूपए और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 61,960/- रूपए पर बिक रही है।

 महानगरों में चांदी का भाव

Gold Silver Price: दीपावली से पहले सोने चांदी के भाव में गिरावट जानें आपके शहर में आज ताजा कीमत - Gold Silver Price Gold and silver prices fall before Diwali know the

सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 75,300/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी चांदी की कीमत 75,300/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 79,000/- रूपए है।