न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची

ashish_ghamasan
Published:

नई दिल्ली। भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

फाइनल में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia and England) के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भारतीय टीम की ओर से श्वेता सेहरावत (61 रन) ने हाफ सेंचुरी जमाई। इस पारी के साथ ही श्वेता टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गई हैं।

Also Read – ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भोपाल के छात्रों ने PM मोदी से पूछे ये सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा (Captain Shefali Verma) इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले। ग्रुप डी में मेजबान साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखी गई टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीतकर सुपर सिक्स में जगह बनाई थी। भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत मेजबानों को हराकर की। सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली।