IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने कोलकाता में लगातार 7 टी20 मैच जीतने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एक ही मैदान पर लगातार 7 मैच जीतने का कारनामा करने वाली भारत दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2008 से 2021 के बीच कराची में लगातार 7 टी20 मैच जीते थे।
रिकॉर्ड तोड़ने से बस 2 जीत दूर भारत
कोलकाता में भारत 2016 से अपराजेय रहा है। अगर टीम इंडिया यहां 2 और मैच जीत लेती है तो वह इंग्लैंड के कार्डिफ में लगातार 8 मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। फिलहाल, भारत और पाकिस्तान दोनों 7 जीत के आंकड़े पर बराबरी पर हैं।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 132 रन पर सीमित कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे।
अभिषेक शर्मा का तूफानी प्रदर्शन
133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 34 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। वहीं, संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अगले मैच में नजरें रिकॉर्ड पर
भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब कोलकाता में अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत न सिर्फ अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा, बल्कि इंग्लैंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ने की ओर कदम बढ़ाएगा।