IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 27 साल के तेज गेंदबाज की हुई एंट्री, कोहली-अय्यर बाहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 10, 2024

Team India Squad Announced​ : इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया ने टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें श्रेयस अय्यर और कोहली के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अगले हफ्ते गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो 1-1 से बराबर चल रही है, वो दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम जानी जा रही है।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

यहां होंगे आखिरी 3 टेस्ट मैच

तीसरा टेस्ट मैच, 15 से 19 फरवरी, सु. 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23 से 27 फरवरी, सु. 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7 से 11 मार्च, सु. 9.30 बजे से, धर्मशाला

27 साल के तेज गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

टीम इंडिया में इस बार आकाश दीप को जगह मिली है, जो 27 साल की उम्र में अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करते है। हालांकि आकाश ने अभी तक इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच में आकाश ने 13 विकेट लिए थे। गौरतलब है कि आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, उनका जन्म निहार में हुआ है।