IND vs ENG : मैच हारकर भी रविचंद्रन अश्विन ने रचा ये इतिहास, कपिल देव के इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 28, 2024

IND vs ENG : भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है।

अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 466 मैचों में 495 विकेट लिए हैं, जिसमें 12 बार उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट किया है। कपिल देव ने भी अपने टेस्ट करियर में 466 मैचों में 434 विकेट लिए थे, जिसमें उन्होंने 12 बार मुदस्सर नजर को आउट किया था।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 151 बार किसी एक बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट किया है, 19 बार। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के भी करीब हैं। उन्हें इसके लिए केवल पांच और विकेट की जरूरत है।

अश्विन के इस कारनामे से भारतीय क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, “रविचंद्रन अश्विन ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है। अश्विन को बधाई!”

अश्विन के इस कारनामे से भारतीय टीम को भी काफी फायदा होगा। अश्विन की गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम भारी पड़ रही है। उन्होंने इस मैच में अब तक चार विकेट लिए हैं।