Ind vs Eng: चौथा टेस्ट मैच आज, लंच के बाद इंग्लैंड की आधी टीम पहुंची पवेलियन, जो रूट ने जड़ा अर्धशतक

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 23, 2024

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला है, जो कि झारखडं की राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में आज 4th टेस्ट का पहला दिन है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है, इनका स्कोर 150 के पार पहुँच चूका है। ऐसे में आज इंडिया की टीम इस मैच को जीत कर बढ़त हासिल करना चाहती है। इससे पहले बता दें हैदराबाद में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीत लिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज की।

अब लंच के बाद शुरू हुए गेम में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन फॉक्स और जो रूट धुआँधार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। शुरुआत में विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 150 रनों का आकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही आकाश दीप ने अपने डेब्यू मुकाबले में इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकाल कर रख दी है। जी हां आकाश दीप ने इंग्लैंड को एक नहीं दो नहीं, 3 विकेट लिए है। लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ ही स्पिनर्स को लगाकर कप्तान रोहित शर्मा दबाव बनाना चाह रहे है। आकाश दीप के अलावा रविचंद्र अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 179/5 है।

इंडिया टीम :

Ind vs Eng: चौथा टेस्ट मैच आज, लंच के बाद इंग्लैंड की आधी टीम पहुंची पवेलियन, जो रूट ने जड़ा अर्धशतक

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड टीम :

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन