Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 26, 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों मं 54 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली।

Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

 

सूर्यकुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, सीरीज में आठ विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।

Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

टीम इंडिया कंगारुओं को 2013 के बाद से टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। उस साल एक मैच की सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने जीता था। वहीं, 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी तो 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी।

Also Read: Delhi: शर्मनाक! दिल्ली में 12 वर्षीय किशोर के साथ गैंगरेप, मारपीट कर अधमरी हालात में छोड़ा

भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 62 बॉल पर 104 रन की साझेदारी हुई।