IND vs AUS : पहले टी-20 में भारत की 11 रनों से जीत, नटराजन-चहल ने झटके 3-3 विकेट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 4, 2020

तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मैच आज कैनबरा में खेला गया है और इस मैच में शानदार जीत भारत ने अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम ने पहले तो अच्छी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर 1-0 से बढ़त बना ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने राहुल के 51 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 44 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 35 और डी शॉर्ट ने 34 रनों की पारी खेली. 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया 150 रन ही बना सकी और वह यह मैच 11 रनों से गंवा बैठी.

दोनों टीमों के गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. नटराजन और चहल ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं दीपक चाहर के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो हेनरिक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. वहीं स्टार्क के खाते में दो और स्वेपसन-जंपा को एक-एक विकेट मिला.