वर्ल्ड कप 2023 से अब तक टीम इंडिया के अहम बदलाव, ये घातक गेंदबाज हुआ चैंपियन ट्रॉफी से बाहर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 19, 2025

India Squad for Champions Trophy : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अभी सवाल बने हुए हैं।

बुमराह और कुलदीप पर फिटनेस का सस्पेंस

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। अगर बुमराह फिट होते हैं, तो वह तीसरे वनडे में खेल सकते हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने नवंबर में हर्निया सर्जरी के बाद कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें टीम में मौका मिला है।

वर्ल्ड कप टीम के चार खिलाड़ी बाहर

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे चार प्रमुख खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम मोहम्मद सिराज का है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह नहीं मिली।

सिराज का शानदार प्रदर्शन भी नहीं आया काम

मोहम्मद सिराज 2022 से भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस अवधि में 71 विकेट चटकाए हैं। इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उनका चयन नहीं हुआ।

  • 2022 से वनडे में भारत के टॉप विकेट टेकर:
    • सिराज: 71 विकेट
    • कुलदीप यादव: 65 विकेट
    • मोहम्मद शमी: 47 विकेट
    • शार्दुल ठाकुर: 43 विकेट

ओवरऑल, सिराज दुनिया में वनडे में 2022 से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (83 विकेट) और नेपाल के संदीप लामिछाने (80 विकेट) हैं।

ईशान, सूर्या और शार्दुल को क्यों किया बाहर?

  • ईशान किशन: नवंबर 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने डोमेस्टिक और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की योजनाओं में फिट नहीं हो सके।
  • सूर्यकुमार यादव: वनडे फॉर्मेट में भारत की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वह टी20 टीम के कप्तान हैं।
  • शार्दुल ठाकुर: शार्दुल को तीनों फॉर्मेट में टीम से बाहर कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल
  6. हार्दिक पांड्या
  7. अक्षर पटेल
  8. वॉशिंगटन सुंदर
  9. कुलदीप यादव
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. मोहम्मद शमी
  12. अर्शदीप सिंह
  13. यशस्वी जायसवाल
  14. ऋषभ पंत
  15. रवींद्र जडेजा