ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का कब्जा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 21, 2024

आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है. टेस्ट में बल्लेबाजी की रैकिंग की बात करें तो भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सबसे ज्यादा फायदा मिला है. उन्होंने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ जड़े गए दोहरे शतक का सीधा सीधा फायदा उन्हें मिला है. जायसवाल अब 699 की रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो वे अभी भी 752 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर ​बरकरार हैं. टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं.

वहीं टेस्ट रैंकिंग में टॉप.5 की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन 893 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ 818 रेटिंग के साथ दूसरेए डेरिल मिचेल 780 रेटिंग के साथ तीसरे, बाबर आज़म 768 रेटिंग के साथ चौथे और इंग्लैंड के जो रूट 766 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का कब्जा

वनडे रैंकिंग में भारतीय ओपनर शुभमन गिल 801 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर परए विराट कोहली 768 रेटिंग के सात तीसरे और रोहित शर्मा 746 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं. लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल 728 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म नंबर वन पर मौजूद है. बाबर 824 रेटिंग के साथ वनडे के नंबर वन बैटर बने हुए हैं.