रिश्वत के आरोप में आईसीसी ने इन दो खिलाड़ियों पर की कड़ी कार्यवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

नई दिल्ली। आईसीसी ने फिक्सिंग से जुड़े मामले में यूएई के दो खिलाड़ियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसके चलते संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए आरोप तय किए हैं। साथ ही इन दोनों को आईसीसी ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।

बता दे कि, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने अशफाक को अक्टूबर 2019 में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दौरान निलंबित कर दिया था। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी औपचारिक आरोप तय नहीं किए गए थे। वही इस दोनों ने रिश्वत लेकर लचर प्रदर्शन करने और मैच फिक्स करने की कोशिश की थी।

रिश्वत के आरोप में आईसीसी ने इन दो खिलाड़ियों पर की कड़ी कार्यवाही

38 वर्षीय हयात मध्यम गति का गेंदबाज है, हयात ने नौ वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, और 35 वर्षीय अशफाक ने 16 वनडे और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। साथ ही आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि,”खिलाड़ियों के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 13 सितंबर से 14 दिन का समय होगा।” हालांकि आईसीसी ने अभी तक इन मामले के संबंध में आगे कोई भी टिप्पणी नहीं करेगी।