MP

T20 वर्ल्ड कप में कामयाबी पर अफगानिस्तान में मनी ‘होली’, स्टेडियम से सड़क तक मना जश्न

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 25, 2024

T20 World Cup : अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है! T20 विश्व कप 2024 में ना केवल अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है, बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।

यह उपलब्धि अफगानिस्तान के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है। टूर्नामेंट की शुरुआत में, कम ही लोगों ने सोचा था कि राशिद खान की कप्तानी वाली यह टीम इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। खासकर उस ग्रुप में जहां ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम मौजूद थी।

T20 वर्ल्ड कप में कामयाबी पर अफगानिस्तान में मनी ‘होली’, स्टेडियम से सड़क तक मना जश्न

लेकिन अफगान क्रिकेटरों ने हार नहीं मानी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सभी को चौंका दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद उनके देश में जश्न का माहौल है। मानो होली का त्योहार मनाया जा रहा हो।

अफगानिस्तान में जश्न का माहौल:

अफगानिस्तान की टीम के पहली बार T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर सुनकर क्रिकेट फैंस सड़कों पर उतर आए। जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था। रंग, गुलाल और खुशियां हर तरफ बिखरी हुई थीं। अफगानिस्तान के लिए यह ऐतिहासिक पल है और इस दिन को देश के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा।

स्टेडियम से सड़क तक विजय का जश्न:

अफगानिस्तान की जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। जश्न का यह माहौल स्टेडियम से निकलकर सड़कों तक पहुंच गया। अफगान टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी सफलता का जश्न दिल खोलकर मनाया।