क्रिकेट पर हरभजन का बहुत बड़ा खुलासा, लिखा- नजरिया बदल जाएगा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाए जाते हैं. आए दिन वे कई तरह की पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करते हैं. वहीं अब उनका एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. अपने हालिया ट्वीट में हरभजन ने लिखा है कि ‘क्रिकेट आजकल काफी चर्चा में है और अभी-अभी मुझे ऐसा कुछ पता चला है, जो आपके क्रिकेट को देखने के नजरिए को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख देगा.’ आगे हैशटैग के साथ उन्होंने CricketKaKhulasa लिखा है.

बता दें कि 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन में हरभजन सिंह भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते. हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे, जिसका स्पिन बॉलिंग अटैक शानदार है. लेकिन कुछ दिनों पहले हरभजन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था.

हरभजन सिंह के आईपीएल से नाम वापस लेने के कारण अब चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी थोड़ी डगमगा सकती है. हालांकि उसके पास और भी दमदार स्पिन गेंदबाज है. हरभजन की कमी को आईपीएल में चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा पूरी करेंगे. वहीं चेन्नई की तेज गेंदबाजी में भी धार देखने को मिलती है. बता दें कि IPL 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.