MP

CSK से लेकर GT तक कन्फर्म, RCB समेत इन टीमों में बनी है कन्फ्यूजन, जानें कौन होंगे नए कप्तान?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की गूंज के साथ ही IPL 2025 का मंच सजने लगा है। नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें अपने स्क्वॉड को तैयार कर चुकी हैं। जहां 6 टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है, वहीं 4 टीमों में नेतृत्व को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की पुष्टि की है। अब इन 4 टीमों के पास कप्तानी का पेंच सुलझाने के लिए बहुत कम समय बचा है।

MI और CSK के कप्तान तय

IPL इतिहास की सबसे सफल टीमें, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), अपने पुराने कप्तानों पर ही भरोसा जताती नजर आईं। मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन के दौरान ही साफ कर दिया था कि हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। दूसरी ओर, एमएस धोनी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान बना दिया। गायकवाड़ ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था।

गिल, अय्यर और संजू को फिर से मौका

CSK से लेकर GT तक कन्फर्म, RCB समेत इन टीमों में बनी है कन्फ्यूजन, जानें कौन होंगे नए कप्तान?

राजस्थान रॉयल्स (RR), गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी अपने कप्तानों को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन को एक बार फिर टीम की बागडोर सौंपी गई है।
  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल पर टीम का भरोसा कायम है।
  • पंजाब किंग्स: पिछले सीजन के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को फिर से जिम्मेदारी दी गई है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, और इस बार भी वही कमान संभालेंगे।

4 टीमों के लिए कप्तानी बनी चुनौती

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अभी भी अपने कप्तानों की तलाश में हैं।

  • RCB: कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली टीम की कप्तानी में वापसी कर सकते हैं।
  • LSG: केएल राहुल के जाने के बाद टीम नेतृत्व के लिए असमंजस में है।
  • DC: ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी ने दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया है।
  • KKR: श्रेयस अय्यर के साथ नाता तोड़ने के बाद टीम की स्थिति अनिश्चित है।