बेटे सरफराज का डेब्यू मोमेंट देख पिता भावुक होकर रो पड़े, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 15, 2024

Sarfaraz Khan Debut : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान को जब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला तो उनके पिता भावुक होकर रो पड़े। बता दें कि, सरफराज को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी।

जैसे ही सरफराज को कैप मिली, वह अपने पिता के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान उनके पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरफराज के पिता अपने बेटे को गले लगाते हुए रो रहे हैं।


सरफराज भी अपने पिता को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि, सरफराज ने अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की पारी खेली। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार दो सीजन में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है।