KKR vs SRH: डिफेंडिंग चैंपियन KKR का हाल बेहाल, ब्रावो ने लगाई बल्लेबाजों की क्लास बोले…..

sudhanshu
Updated:

KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है, जबकि वो इस बार खिताब बचाने के इरादे से उतरे हैं। टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उन्होंने जोरदार जीत दर्ज की थी। मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ तो केकेआर (KKR) की पूरी टीम सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई है। उनका साफ कहना है कि सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी करना ही क्रिकेट नहीं होता, बल्कि खेल की बुनियादी बातों को भी याद रखना बहुत जरूरी है।

KKR vs SRH: जाने कब होगा कोलकाता नाइट्स का महामुकाबला

KKR vs SRH
KKR vs SRH

कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ है, और उससे पहले टीम को अपने मध्यक्रम की नाकामी को दूर करना होगा। ब्रावो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारी बल्लेबाजी में आक्रामकता तो है, लेकिन क्रिकेट सिर्फ बड़े शॉट लगाना ही नहीं है। टीम और खासकर बल्लेबाजों को मेरा यही संदेश है कि खेल की जो बेसिक चीजें हैं, उनकी आज भी उतनी ही जरूरत है। खेल को समझना, परिस्थितियों के अनुसार खेलना बहुत जरूरी है। जो मैच हम हार रहे हैं, उनसे हमें सीखना होगा कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर कहां कमी रह रही है। कोच के तौर पर अब हमारा काम है कि खेल का अच्छे से विश्लेषण करें, चीजों को थोड़ा आसान बनाएं और खिलाड़ियों को यह भरोसा दिलाएं कि टी20 में अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स का भी उतना ही महत्व है।”

हालांकि, ब्रावो ने केकेआर (KKR) की मौजूदा स्थिति को लेकर ज्यादा चिंता नहीं जताई है। उन्होंने कहा कि अभी घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरुआती दौर में ही है। ब्रावो ने कहा, “सिर्फ हमारी ही टीम ऐसी नहीं है जिसे दो हार और एक जीत मिली है। अभी टूर्नामेंट का बहुत समय बाकी है, और हमारे लिए जरूरी है कि हम वापसी करें, और हमारा पूरा ध्यान इसी पर लगा हुआ है।”

ब्रावो ने रिंकू, रसेल और रमनदीप का किया बचाव

KKR vs SRH
KKR vs SRH

कोलकाता (KKR) के लिए अभी तक खेले गए तीन मैचों में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला है। पिछले सीजन में जब केकेआर (KKR) ने खिताब जीता था, तब इन खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा था। लेकिन ब्रावो का मानना है कि सिर्फ दो मैचों के आधार पर इन खिलाड़ियों को जज करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें 14 मैच होते हैं, और आप सिर्फ दो मैचों के प्रदर्शन के आधार पर किसी ऐसे खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते जिसने पिछले कई सालों में सफलता हासिल की है। आईपीएल (IPL 2025) में आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कोई खिलाड़ी हर मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन उन्हें लगातार प्रेरित करते रहना और उन्हें यह याद दिलाना जरूरी है कि वे कितने शानदार खिलाड़ी हैं। वे पहले भी आईपीएल में सफल हो चुके हैं, और इस समय उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है।”