क्या RCB नहीं चाहती थी मोहम्मद सिराज को खरीदना? जानें क्यों नहीं इस्तेमाल किया RTM

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: December 25, 2024

IPL 2025 का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले मोहम्मद सिराज को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सिराज, जो पिछले कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अहम हिस्सा रहे हैं, अब IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। सवाल यह है कि RCB ने मोहम्मद सिराज जैसे शानदार गेंदबाज के लिए राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का उपयोग क्यों नहीं किया?

RTM कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

RCB ने मेगा ऑक्शन के दौरान मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया और RTM कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया। फैंस को उम्मीद थी कि RCB किसी भी हाल में सिराज को अपनी टीम में बनाए रखेगी। हालांकि, ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मोहम्मद बोबाट ने इस फैसले पर सफाई दी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,

“मोहम्मद सिराज ने पिछले कई सालों में आरसीबी के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। वह हमारे चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन उन्हें रिटेन न करना टीम प्रबंधन के लिए सबसे कठिन फैसलों में से एक था।”

फंड की कमी बनी समस्या

डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने आगे बताया कि टीम के पास जितना फंड उपलब्ध था, उससे कुछ अधिक खर्च होने की स्थिति बन गई।

“हमने फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को RTM कार्ड के तहत वापस लाने का विचार किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश यह योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी।”

मोहम्मद सिराज RCB के लिए एक अहम खिलाड़ी

मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके यॉर्कर और स्विंग गेंदबाजी ने टीम को कई बार जीत दिलाई। सिराज 2022 और 2023 सीजन में RCB के मुख्य गेंदबाजों में से एक रहे। उन्होंने न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि मैदान पर अपनी ऊर्जा से भी टीम को प्रेरित किया।

गुजरात टाइटंस ने दिया बड़ा दांव

अब मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। गुजरात ने ऑक्शन में सिराज पर 12.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। गुजरात के लिए सिराज एक अहम हथियार साबित हो सकते हैं, खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में।

RCB द्वारा सिराज को रिटेन न करने के फैसले से फैंस निराश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम प्रबंधन की आलोचना की और इसे एक बड़ी गलती करार दिया। फैंस का मानना है कि सिराज जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम के लिए लंबे समय तक फायदेमंद हो सकता था।