क्या कोच गौतम गंभीर के गुरुमंत्र से जीता हैं भारत? खुद तिलक वर्मा ने किया बड़ा खुलासा

srashti
Published on:

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच में शानदार जीत दर्ज की, और 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। चेन्नई में हुए इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपनी बेहतरीन पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाई और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। तिलक ने इस मैच में अपनी पारी के लिए गौतम गंभीर को भी श्रेय दिया, जिन्होंने उन्हें मैच से पहले अहम सलाह दी थी।

गौतम गंभीर का गुरुमंत्र: फ्लेक्सिबल रहो, हर सिचुएशन को स्वीकार करो

तिलक वर्मा ने बताया कि मैच से एक दिन पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें एक महत्वपूर्ण सलाह दी थी। गंभीर ने उन्हें कहा था कि चाहे जैसे भी हालात हों, उन्हें उसी अनुसार खेलना है। अगर टीम को एक ओवर में 10 रन चाहिए, तो तिलक को उसी हिसाब से खेलना होगा, और अगर कोई और स्थिति हो, तो भी वो उसी के हिसाब से अपनी रणनीति बनाए। यह सलाह तिलक के लिए काफी कारगर साबित हुई और उन्होंने इसे मैदान पर बखूबी लागू किया।

विपरीत हालातों में तिलक का अद्वितीय प्रदर्शन

इस मैच में तिलक वर्मा को शुरुआत में ही मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी केवल 15 रन पर टूट गई, और फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन तिलक ने किसी भी साथी बल्लेबाज के बिना अकेले ही मोर्चा संभाला। उन्होंने संयम के साथ खेलते हुए मैच को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया।

तिलक ने 72 रन की नाबाद पारी से दिलाई जीत

तिलक वर्मा ने अपने करियर की बेहतरीन पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शानदार छक्के और 4 चौके लगाए। तिलक के इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई और उन्होंने साबित किया कि वह मुश्किल परिस्थितियों में भी मैच को संभालने का माद्दा रखते हैं।