धर्मशाला टेस्ट: भारतीय स्पिनर्स का जलवा,  इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप 5, आर अश्विन ने झटके 4 विकेट

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 7, 2024

भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी बढ़त हांसिल करते हुए मेहमान टीम को 218 रनो के स्कोर पर आल आउट कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे अधिक 79 रन जैक क्रावले ने बनाया है। शुरूआत टीम की अच्छी रही लेकिन बाद में 4 विकेट के बाद लड़खड़ाते हुए 300 का आकड़ा नही छू पायी

मैच में गेदबाजी की बात करें तो भारतीय स्पीनरों का दबदबा रहा । अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने 11ण्4 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटके । वही चाइनामैन कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हए 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए, रविंद्र जड़ेजा को 1 विकेट मिलें। हालांकि इस पारी में तेज गेंदबाजों का खाता भी नही खुला ।

धर्मशाला टेस्ट: भारतीय स्पिनर्स का जलवा,  इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप 5, आर अश्विन ने झटके 4 विकेट

गौरतलब है कि भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच है। भारतीय टीम सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में जीत दर्ज की।